जौनपुर: सीडा बोर्ड की बैठक में तल्ख रहे डीएम के तेवर | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सीडा बोर्ड की बैठक में तल्ख रहे डीएम के तेवर | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

कार्यदायी संस्था से वसूली करने का दिया निर्देश

तहसील व्यापार मण्डल ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सतहरिया आद्योगिक क्षेत्र कार्यालय स्थित सभागार में पूर्व निर्धारित एजेन्डे के अनुसार बुधवार को अपराह्न डेढ़ बजे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीडा बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजेन्डे से सम्बन्धित सभी विभागों, कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी उद्यमी एव व्यापारी प्रतिनिधि सम्लित हुए। बैठक के प्रारम्भ में एजेन्डे के पहले बिन्दु सीड़ा क्षेत्र में सड़कों पर लगे जर्जर पोल के स्थान पर नए विद्युत पोल लगाने के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि नए पोल के स्थान पर कार्यदायी संस्था द्वारा पुराना विद्युत पोल लगाया जा रहा है यह सुनते ही डीएम के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग को फटकार लगाते हुए कहा कि आप स्वयं मौके पर जाकर इस प्रकरण की जांच कीजिए यदि जर्जर पोल की जगह नया पोल न लगा हो और कार्यदायी संस्था द्वारा पुराना विद्युत पोल लगाया गया हो तो कार्यदायी संस्था से उसकी धनराशि वसूल करते हुए कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट कीजिए । डीएम के इस तल्ख लहजे को देख बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी सकते में आ गए । फिर उन्होंने आरएम रोडवेज को तलब किया और पूछा कि एसी बसों में सतहरिया का टिकट बनने लगा कि नही जिस पर उद्यमियों द्वारा टिकट न बनने की बात बताने पर उन्होंने आरएम रोडवेज को भी खरी-खरी सुनाया और तत्काल एसी बसों में सतहरिया का टिकट बनाए जाने का निर्देश दिया। एचडीएफसी बैंक द्वारा सतहरिया में एटीएम न स्थापित किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एचडीएफसी और यूबीआई द्वारा सतहरिया में शीघ्र ही एटीएम स्थापित किया जाय और एसबीआई का एटीएम बराबर चालू रखा जाय ऐसा न किये जाने पर बैंक अधिकारियों के विरु द्ध कार्यवाही की जाएगी। त्रिलोचन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामा पॉलीमर के गन्दे पानी के निकास हेतु 200 मीटर नाला बनवाने हेतु जिला पंचायत को निर्देशित किया। सतहरिया में आए दिन लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए उकनी स्थित 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र से सतहरिया को जोड़ने के लिए बन रही 33 हजार केवीए लाइन को 218 पोल के माध्यम से शीघ्र जोड़ने के लिए एक्सईएन ट्रान्समिशन को निर्देश दिया साथ ही कार्य पूरा करने पर देर होने पर कड़ी नाराजगी जताई। मछलीशहर 132 केवीए उपकेन्द्र से 33 हजार सीड़ा विद्युत उपकेन्द्र की लाइन में आए दिन फाल्ट होने पर नाराजगी जताते हुए एक्सईएन हाइडिल को स्वयं इसका स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। सीड़ा आवास विकास विभाग द्वारा जल निकासी के नाले पर रोड नम्बर 3 के सामने पुलिया की ढलाई एवं उसका सम्पर्क मार्ग शीघ्र बनाए जाने और हाल में ही बनी नयी सड़को के धसने की शिकायत पर तत्काल उसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया। एनएच द्वारा ओद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के किनारे लगी 47 स्ट्रीट लाइटों को एक सप्ताह के अन्दर चालू करके चेक करने के बाद सीड़ा को सौंपने का निर्देश दिया। सीड़ा क्षेत्र में लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि पर 58 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही । सीड़ा क्षेत्र में 200 स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की माँग के सापेक्ष में 50 लाइट लगाए जाने का निर्देश दिया। सीड़ा क्षेत्र के विकास के लिए स्टाम्प शुक्ल के रूप में निबन्धन विभाग द्वारा लिए जा रहे 2 प्रतिशत शुल्क को सीड़ा में दिलाने के लिए शासन को पत्र लिखने हेतु उपायुक्त को निर्देश दिया। सीड़ा में स्थित पार्को को विकसित करने एवं उसका रख-रखाव करने के लिए वरु ण वेवरेज लिमिटेड, हाकिन्स कूकर्स लिमिटेड एवं हैदराबाद इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड से जन सहयोग की अपेक्षा किया। सीड़ा क्षेत्र में स्थित आवासीय कालोनी में भूमि तल के ऊपर प्रथम तल के निर्माण हेतु अनुमति के सम्बन्ध में शासन में पत्र भेजने पर सहमति जताई। सीड़ा की सड़कों के तिराहे और चौराहों पर ट्रकों के आवागमन से बने गड्ढ़े को तत्काल गड्ढा मुक्त अभियान के तहत ठीक कराने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिया। सीड़ा के बाइलॉज में आवश्यकतानुसार उचित संशोधन के लिए एक कमेटी बनाए जाने का सुझाव दिया। सीड़ा औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु आसपास के गाँव के प्रधानों से मिलकर 100 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव बनवाकर भेजने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिया। इसके पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष वि·ाामित्र टण्डन तथा महामन्त्री दीपक शुक्ल ने रायबरेली-जौनपुर हाइवे के इटहरा से कोदहूँ तक प्रस्तावित बाईपास निर्माण, मुंगराबादशाहपुर में हमेशा लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे क्रासिंग के आसपास अस्थायी डिवाइडर बनाए जाने तथा सतहरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रामा सेन्टर बनवाए जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा जिसपर उन्होंने सहमति जताते हुए अपने स्तर से शीघ्र उसके निराकरण कराए जाने का आ·ाासन दिया। बैठक में उपायुक्त उद्योग हर्ष सिंह, एक्सईएन हाइडिल रामानन्द मिश्रा, एक्सईएन ट्रान्समिशन, पीएनसी के परियोजना निदेशक आलोक कुमार, सहायक अभियन्ता आशीष कुमार, उप निबन्धक मछलीशहर, आवस- विकास अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त जौनपुर, व्यापार मण्डल के तहसील अध्यक्ष वि·ाामित्र टण्डन, महामन्त्री दीपक शुक्ल, आईआईएम के अध्यक्ष बृजेश यादव, संजय तिवारी, सन्तोष पाण्डेय, सुनील यादव, आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में उद्यमी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ