शुरु आती शिक्षा होती है भविष्य का आधार:बीईओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ कार्यक्रम
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पर बुधवार को निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चें उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल रेडीनेस से प्रशिक्षित अध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने कहा कि शुरु आती शिक्षा बच्चों के भविष्य का आधार होती है। बच्चों को विद्यालय में घर जैसा माहौल उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, प्री प्राइमरी में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहें प्रयासों, बुनियादी शिक्षा में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, अभिभावकों की सहभागिता सहित अन्य बिंदुओं पर नोडल शिक्षकों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बुनियादी शिक्षा में परिवर्तन की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इस दौरान सीडीपीओ अर्चना गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, विष्णुशंकर सिंह, शिक्षिका प्रीती श्रीवास्तव, मधुलिका अस्थाना सहित सैडको दर्जनों शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहें। संचालन लालसाहब यादव ने किया। कार्यक्रम में रन्नो प्राथमिक विद्यालय, बक्शा, कस्तूरबा आदि विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।