जौनपुर: एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाज़े गए जामिया के डॉ.आसिफ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाज़े गए जामिया के डॉ.आसिफ | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

भारत सरकार के कानून राज्य मंत्री ने किया सम्मानित 

खेतासराय,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पोटिरया गांव निवासी   डॉ. आसिफ उमर को अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन 2022 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिससे शुभ-चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह सम्मान शिक्षक कल्याण फाउंडेशन और जन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार में कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर सत्य पाल सिंह बघेल ने सम्मानित किया है। कार्यक्रम में मुख्य विषय- राष्ट्रीय शिक्षा नीति: शिक्षा का वर्तमान परिदृश्य 2025 का जिक्र करते हुए कहा कि हमें चाइना या जापान नहीं बल्कि भारत बनने पर जोर देना होगा और उस दिशा में मेहनत करनी होगी। हमें एक बार फिर से चाणक्य का भारत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जामिया और देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थान को महत्वपूर्ण शिक्षकों के प्रयास से ही लगातार उपलब्धियां मिल रही हैं। उन्होंने शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शिक्षक के मन में किसी भी प्रकार का द्वेष नहीं होना चाहिए, चाहे वह जाति, रंग व धर्म के आधार पर हो। एक कक्षा में सभी बच्चों को समान नज़रिया से देखना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि अपनी सैलरी को शिक्षा की तरफ खर्च करें क्योंकि इससे ही हम बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं। कार्यक्रम में भारत सरकार के ग्रामीण  विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी और आईएएस सन्तोष यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर देशभर के शिक्षाविद और अलग-अलग हिस्सों से आएं शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिसके कड़ी में उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पोटिरया गांव निवासी डॉ. आफिस उमर जामिया को एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। शिक्षक सम्मेलन का संचालन नेशनल कन्वेनर जगदीश कुमार विज ने किया।

Jaunpur, Jaunpur News, Jaunpur Live, Jaunpur Live News, Jaunpur Update, recent, Local News, Daily News, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ