जौनपुर: डीएम ने अलाव जलाने का दिया ईओ को निर्देश | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जिला अस्पताल में कंबल देते डीएम मनीष कुमार वर्मा। |
नया सवेरा नेटवर्क
रेड क्रॉस सोसायटी के साथ रात्रि भ्रमण पर निकले थे डीएम
जौनपुर। बढ़ते ठंड एवं गलन को देखते हुए जिलाधिकारी अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी मनीष कुमार वर्मा ने रेड क्रास टीम के सदस्यों के साथ रात्रि भ्रमण कर जनपद में बने रैन बसेरों, रोडवेज बस स्टैंड, सद्भावना पुल, कोतवाली, चहारसू चौराहा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, असहायों एवं जरु रतमंदों में कंबल का वितरण किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण भी किया और अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया की ठंड को देखते हुए और अलाव की व्यवस्था की जाय। कंबल वितरण के दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य है कि पीडि़त, असहायों की सेवा करना और अन्य लोंगो को भी प्रोत्साहित करना। उन्होंने कहा कि अत्याधिक ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के गत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अछैबर चौहान, एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती, एसडीएम नेहा मिश्रा, एसडीएम ऋषभ पुंडीर, अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र, सचिव रेडक्रास डॉ. मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।