बोर्ड की बैठक में पुनरीक्षित व मूल बजट का प्रस्ताव रखा गया | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भाग लेतीं अध्यक्ष। |
नया सवेरा नेटवर्क
सर्वसम्मत से बजट को स्वीकृत किया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से शुरू हुई बैठक
एमएलसी,ब्लॉक प्रमुख,सदस्य,जिला स्तरीय अधिकारियों को अंग वस्त्रम व डायरी भेंट की गई
जौनपुर। कांशीराम अतिथि गृह में बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला सिंह की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। सदन में एजेंडावार पहले गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। उसके बाद जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं जिला पंचायत का मूल बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया। विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि जिला पंचायत के कार्यों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। साथ ही डंेगू के प्रकोप से जिला पंचायत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों एवं बाजारों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर फॉगिंग मशीन से छिड़काव कराया गया जो सराहनीय कार्य रहा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में आने वाली कोविड की समस्या को देखते हुए आगे भी हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं। सदन की बैठक में जिला पंचायत सदस्य बाग सिंह चौहान, महेंद्र यादव, अमरेश रतन सिंह, श्रीमती निशि यादव, पवन कुमार, लक्ष्मीकांत यादव आदि सदस्य तथा मुंगराबादशाहपुर के ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत खुटहन के प्रमुख बृजेश सिंह, प्रमुख क्षेत्र पंचायत सिकरारा संजय सिंह, मनोज यादव प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य बक्शा, राहुल सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत रामपुर, मुन्ना यादव प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर तथा अन्य विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुखगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सदस्य बाग सिंह चौहान ने हौज में पेयजल नलकूप की समस्या के समाधान हेतु जिला विकास अधिकारी से अनुरोध किया। लक्ष्मीकांत यादव ने कहा कि रायपुर में उकनी पावर हाउस द्वारा रायपुर से मुंगराबादशाहपुर विद्युत तार का निर्माण कार्य हो रहा है जो छोटे छोटे किसानों के खेत से गुजर रहा है। जिससे भविष्य में इन लोगों के आवास निर्माण में समस्या उत्पन्न होगी। इस समस्या से निराकरण के लिए सदन के समक्ष रखा गया जिसपर अध्यक्ष द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सदस्यों के क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक के अंत मे अध्यक्ष द्वारा वर्ष की अंतिम बैठक में आने वाले तथा नव वर्ष 2023 के शुभ कामनाओं के साथ सदन में उपस्थित विधान परिषद सदस्य, प्रमुखगण, सदस्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को अंगवस्त्रम व डायरी भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।
Ad |