सोमवार से बेस्ट की शुरू होगी प्रीमियम बस सेवा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • थाने से कुर्ला के बीच चलेगी बेस्ट की यह बस
  • सीट का पहले से कर सकेंगे आरक्षण 

मुंबई। बेस्ट प्रशासन द्वारा मुंबई वासियों को उच्च कोटि और सस्ती बस  बस सेवा देने  के लिए हर दम प्रयास करती रहती है।बेस्ट में बस की संख्या बढ़ने और निम्न किराया होने साथ ही वातानुकूलित सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों का झुकाव भी बेस्ट की ओर बढ़ रहा है । बेस्ट प्रशासन ने इसी कड़ी में अब प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।सोमवार से कुर्ला से थाना के बीच यह सेवा शुरू होगी इस तरह की जानकारी बेस्ट के जनसंपर्क अधिकारी मनोज वराडे ने दी।

बेस्ट बसों का किराया इस समय देश में परिवहन  की सेवा देने वाले  किसी भी राज्य से सबसे न्यूनतम किराया होगा। बेस्ट के  सामान्य  बस का शुरुआती  किराया 5 रुपया है जबकि वातानुकूलित बस का शुरआती किराया 6 रुपया है। बेस्ट प्रशासन द्वारा ठंडी ठंडी और अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने का ही कारण है कि इस समय बेस्ट में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।बेस्ट में एक समय यात्रियों की संख्या घटकर 20 लाख से भी कम रोजाना हो गई थी। जबकि बेस्ट प्रशासन द्वारा बसों की संख्या बढ़ाने और वातानुकूलित बस की सांख्य में की गई भारी बढ़ोत्तरी से आराम दायक सुविधा उपलब्ध कराये जाने के बाद बेस्ट में अब यात्रियों की संख्या बढ़कर 35 लाख रोजाना हो गई है।

बेस्ट प्रशासन  ने  बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी की तो यह संख्या बढ़कर 45 लाख से भी अधिक जा सकती है। बेस्टप्रशासन  ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए प्रीमियम बस सेवा उपलब्ध कराने का निणर्य लिया है। प्रीमियम बस सेवा थाने से कुर्ला कॉम्पेक्स तक यह सुविधा उपलब्ध कराने का निणर्य लिया है। बेस्ट की इस सुविधा में यात्री पहले से अपने सीट की बुकिंग कर सकेंगे जिसका किराया 50 रुपया से 250 रुपया रखा गया है। यह बस पूरी तरह इलेक्ट्रिक और वातानुकूलित बस होगी।

इन बसों को फ़ास्ट ट्रैक पर चलाया जायेगा। बेस्ट की यह सेवा  हर 30 मिनट में ठाणे से बांद्रा कॉम्प्लेक्स के बीच सुबह 07:30 बजे से 8:30 बजे तक और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से ठाणे के बीच शाम 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच चलेंगी। इसके अलावा बेस्ट की यह सेवा बांद्रा से कुर्ला के बीच भी चलाई जाएगी। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से बांद्रा रेलवे स्टेशन रूट पर सुबह 8:50 बजे से शाम 5:50 बजे तक और बांद्रा रेलवे स्टेशन से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स रूट पर सुबह 9:25 बजे से शाम 6:25 बजे तक चलेंगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ