निकाय चुनाव जौनपुर : कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी! | #NayaSaveraNetwork

  • नया सवेरा नेटवर्कदमदारी से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : फैसल हसन तबरेज
  • बोले जिलाध्यक्ष, सभी नगर पालिका, पंचायतों के लिए जा रहे आवेदन

अंकित जायसवाल

जौनपुर. निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने का सभी को इंतजार है. मामला हाई कोर्ट में है और तारीख पर तारीख पड़ रही है. जैसे ही हाई कोर्ट में फैसला आएगा अधिसूचना जारी होने में समय नहीं लगेगा. इसके इतर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. कांग्रेस की बात करें तो भारत जोड़ों यात्रा में भीड़ तो जुट रही है, लेकिन पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां सपा, भाजपा में प्रत्याशियों की कतार लगी है वहीं कांग्रेस में अभी तक महज 5 लोगों ने ही आवेदन किया है. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज का कहना है कि कांग्रेस जौनपुर के सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों में दमदारी से चुनाव लड़ेगी.

जब से मोदी सत्ता में आए कांग्रेस का प्रदर्शन गिरता रहा

कांग्रेस की बात करें तो केंद्र में जब से मोदी सरकार आयी तब से धीरे-धीरे कर ज्यादातर राज्यों से कांग्रेस की सरकार चली गई. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन लगातार गिरता रहा. अंतत: पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया गया जो गैर गांधी परिवार का है. अब देखना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी का निकाय चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहता है? क्या यूपी में निकाय चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी? यह तो समय के गर्भ में है लेकिन पार्टी को प्रत्याशी न मिलना यह भी चिंता का विषय है.

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए इन 5 लोगों ने किया है आवेदन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने बताया कि पार्टी पूरी दमदारी के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी. नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों के आवेदन लिए जा रहे हैं, जो मीटिंग के बाद शीष नेतृत्व को भेज दिए जाएंगे. नगर पालिका जौनपुर के लिए अब तक सीमा सिंह चौहान, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, दिलीप तिवारी, इश्तियाक राइन, धर्मेंद्र निषाद आदि प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. साथ ही सभी वार्डों के सभासद पदों के लिए भी आवेदन आ रहे हैं.

टंडन से टक्कर लेने बनाएंगे रणनीति

अब देखना है कि दिनेश टंडन की रणनीति के आगे कांग्रेस की रणनीति किस तरह से काम करती है. सभी पार्टियां दिनेश टंडन से ही मुकाबला करेंगी. सपा का भी कहना है कि हमने बड़े-बड़े किले को ढहाया है तो टंडन ने किला बनाया है उसे भी हम ढहा देंगे. बहरहाल जब तक नगर पालिका जौनपुर के सभी प्रत्याशी मैदान में सामने नहीं आ जाते तब तक प्रत्याशियों को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहेंगी.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ