नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर अरसिया मोड़ पर बुधवार की रात बाजारवासियो ने चोरी के आरोप में एक युवक की दैहिक समीक्षा कर पुलिस को सौंप दिया। जिसमें युवक के घायल होने के कारण पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इलाज हेतु परिजनों के हवाले कर दिया। आरोप है कि क्षेत्र के रामनगर अरसिया मोड़ पर बुधवार की देर रात गाँव का ही एक युवक किसी दुकान के पास बल्ब निकाल रहा था। जिसका बाजारवासियो ने चोरी के आरोप में जमकर दैहिक समीक्षा कर डाली और डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस दैहिक समीक्षा में घायल हो चुके युवक को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इलाज हेतु परिजनों के हवाले कर दिया। मामले मे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के स्वस्थ हो जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|