पांचवीं पास, एमबीए डिग्री धारकों को नौकरी का अवसर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • मुंबई में महारोजगार मेले का आयोजन
  • 9 हजार 278 रिक्त पदों के साक्षात्कार

मुंबई। भायखला स्थित वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान के नजदीक रानी बाग मैदान में शनिवार को महारोजगार मेले में पांचवीं पास उम्मीदवारों से लेकर इंजीनियर स्नातक और एमबीए डिग्री धारियों उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। पांचवीं पास उम्‍मीदवारों के लिए डिलीवरी एक्‍जीक्‍यूटिव की नौकरी के लिए 3 हजार पद उपलब्‍ध कराए गए थे। होम केयर नर्स के लिए एक कंपनी ने 200 पदों के साक्षात्कार लिए। विभिन्न कंपनियों की तरफ से कुल 9 हजार 278 पदों के साक्षात्कार लिए गए। राज्‍य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और स्कूली शिक्षा और मुंबई के पालक मंत्री दीपक केसरकर की प्रमुख उपस्थिति में विधायक यामिनी जाधव ने मेले का उद्घाटन किया।

प्रदेश में लगेंगे 3 हजार रोजगार मेले: लोढ़ा  

लोढ़ा ने कहा कि हमारे विभाग ने युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की है। इसके लिए पिछले 8 दिनों में मुंबई में दूसरा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। राज्‍य सरकार ने 75 हजार सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है। वहीं कौशल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न कंपनियों, उद्योगों, कॉरपोरेट सेक्टर के समन्वय से आने वाले समय में 5 लाख नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी।  कौशल विकास विभाग युवाओं को उनकी पसंद के अनुसार कौशल प्रशिक्षण और फिर नौकरी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य भर में 300 रोजगार मेले आयोजित करने की योजना है।

स्कूली शिक्षा विभाग देगा सहयोग: केसरकर

स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में उद्योग लगाने के अलावा युवाओं को रोजगार देने की पहल की है। हाल ही में राजभवन में विभिन्न कंपनियों के साथ 1 लाख 40 हजार नौकरियों के लिए एमओयू साइन किए गए। स्कूल शिक्षा विभाग 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए पहल कर रहा है। इसके लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, एचसीएल, अमेजन जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों और कंपनियों से एमओयू किए जा रहे हैं। हमारे देश में युवा आबादी ज्यादा है। दुनिया भर में कुशल लोगों की मांग है। इस अनुसार कौशल विकास के लिए राज्य सरकार की पहल महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से इस कार्य में व्यापक सहयोग दिया जाएगा।

कई जानी-मानी कंपनियां शामिल

रोजगार मेले में एयरटेल, रिलायंस जिओ, अपोलो होम हेल्थकेयर जैसी कई जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया। मेले में 5वीं पास, 10वीं-12वीं पास-फेल अभ्यर्थियों, डिप्लोमा धारकों, डिग्री धारकों, विभिन्न शाखाओं के इंजीनियरों, आईटीआई पास छात्रों, प्रबंधन, आईटी, डीएड, बीएड डिग्री धारकों, एमबीए जैसी विभिन्न योग्यताओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराया गए। बीपीओ, बैंक जॉब्स, एचआर एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन काउंसलर, हाउसकेयर नर्स, आईटी जॉब्स, बैंक ऑफिसर, सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेली कॉलर, स्टोर इंचार्ज, कस्टमर सर्विस, फोन बैंकिंग, ब्रांच बैंकिंग, फैसिलिटी अटेंडेंट, हाउसकीपिंग, पेंट्री बॉय, डेटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, कारपेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑफिस बॉय, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, प्लंबर आदि पदों के लिए साक्षात्‍कार लिए गए।

*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ