जौनपुर: पतरही में अधूरा पड़ा है पंचायत भवन का कार्य | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य, जिम्मेदार मौन
  • गाजीपुर सीमा से सटे ग्राम पंचायतों पर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

कृष्णा सिंह

पतरही, जौनपुर. स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरही में कई महीनों से पंचायत भवन का निर्माण कार्य ठप है. पंचायत भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. पंचायत भवन बनाने का उद्देश्य ये है कि मीटिंग, शादी व गांव में रहने की व्यवस्था जिसके पास न हो उसे आसरा दिया जा सके, लेकिन महीनों से कच्छप गति से चल रहे निर्माण कार्य से लोगों को दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है जिसके चलते मनमाने तरीके से काम हो रहा है. 

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों का अपना ग्राम सचिवालय और पंचायत भवन होगा. इनमें गांव के लोगों को आसानी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही साथ में बैकिंग की सेवा भी उपलब्ध होगी. सभी नवीन और अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त ग्राम सचिवालय का भवन देखते ही बनेगा. इसमें जनसुविधा केंद्र भी होगा और बैंकिंग की सेवा देने के लिये बीसी सखी भी बैठेंगी. ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के लिये प्रदेश सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है. सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई महीने में इसके लिये अगले 3 महीने में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय और ग्राम पंचायत भवनों की स्थापना के निर्देश भी दिये थे. सरकार की इस पहल से गांव के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ग्रामवासियों की समस्याएं पहले से कम समय में निस्तारित हो सकेंगी, लेकिन पतरहीं ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य महीनों से धीमी गति से चल रहा है. पंचायत भवन का काफी कार्य अधूरा पड़ा है. अगर इससे जुड़े जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे देते तो इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द खत्म हो जाता है. बताते चलें कि अगर जिले के अधिकारी जौनपुर-गाजीपुर की सीमा से सटे ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ध्यान दे देते तो ग्राम पंचायतों में अधूरा पड़ा कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाता.


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ