समर्पित टीम सफलता का होती है आधार:मंजीत सिंह | #NayaSaveraNetwork

समर्पित टीम सफलता का होती है आधार:मंजीत सिंह | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलकर करनी चाहिए नैक की तैयारी

आईएसएसआर बनाते समय बरतनी चाहिए सावधानी

जौनपुर। समर्पित टीम सफलता का आधार होती है। टीम भावना से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। महाविद्यालय के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को एक साथ मिलकर नैक की तैयारी करनी चाहिए। महाविद्यालय अपने प्रत्येक कार्य को सही ढंग से नैक के समक्ष प्रस्तुत करे। उक्त बातें गुरु  नानक स्वायत्तशासी कॉलेज, चेन्नई एवं तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नैक विशेष सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु  नानक कॉलेज के महासचिव सरदार मंजीत सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीडी कॉलेज नैक से †† ग्रेड प्राप्त करेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि डॉ स्वाति पालीवाल ने नैक की तैयारी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।


उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रतिदिन संपूर्ण छात्र संख्या के 20 प्रतिशत छात्र जरूर जाएं। यह छात्र भौतिक रूप से या इनिफ्लबनेट के माध्यम से पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। पुस्तकालय महाविद्यालय का प्राण होते हैं इसलिए पुस्तकालय की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। अपने विचार रखते हुए विशिष्ट अध्यक्ष पी.कृष्टि जयकुमार ने कहा कि हमें नैक में पिछले 5 वर्षों का डाटा भेजना है जिसमें प्रारंभिक 4 वर्ष का एक्यूआर के माध्यम से और अंतिम वर्ष का आईएसएसआर के माध्यम से भेजना होता है। आईएसएसआर बनाते समय संपूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। यह ध्यान देना चाहिए कि कोई भी डाटा छूटने ना पाए। क्योंकि छोटे-बड़े हर कार्य पर नैक द्वारा अंक प्रदान किया जाता है। विशिष्ट अतिथियों में सौम्यकांत सारंगी ने कहा कि हमें इंटीग्रेटेड लाइब्रोरी मॉनिटिरंग सिस्टम विकसित करना चाहिए। जो छात्र या अध्यापक पुस्तकालय में सबसे ज्यादा जाता है उसको पुरस्कृत करना चाहिए तथा उनके माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।संगोष्ठी के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम नैक निरीक्षण के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमें नैक से उच्चतम ग्रेड ए†† प्राप्त हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि इतने विद्वान अतिथियों को मैं अपने महाविद्यालय में पाकर धन्य हूं और आशा करता हूं कि आप लोगों द्वारा नैक की तैयारी के संबंध में बताई गई एक-एक बात का पालन होगा। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य संजय सिंह, पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के प्रो.मानस पांडेय, प्रो.वीके त्रिपाठी, प्रो.विनय कुमार सिंह, प्रो.ओमप्रकाश सिंह, प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह,  प्रो आरएन ओझा, चीफ प्रॉक्टर प्रो राजीव रतन सिंह, वंदना दुबे, प्रो राजेंद्र कुमार सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, प्रो.दलसिंगार सिंह, प्रो.नरेंद्र राय,प्रो.रजनी सिंह प्रो रमेश सिंह, प्रो.मनोज कुमार सिंह प्रो.सत्य प्रकाश सिंह, प्रो.अरविंद सिंह, आईक्यूएसी के संयोजक डॉ.सुदेश कुमार सिंह, डॉ.राजेंद्र गुप्त, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.विजय सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.रामजीत सिंह, प्रो.सुषमा सिंह जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर नीतू सिंह डॉ माया सिंह सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की प्रो.श्रद्धा सिंह ने किया।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ