जौनपुर: चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो:प्रो.रमेशचंद्र | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो:प्रो.रमेशचंद्र  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

पीजी कालेज में हुई एक दिवसीय संगोष्ठी

सुइथाकला,जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शनिवार को लैंगिक असमानता एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.रमेश चंद्र सिंह ने समाज में महिलाओं के साथ विभिन्न प्रकार से हो रहे भेदभाव और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट होने की जरूरत बताया। उन्होंने छात्रओं से 'चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो' के माध्यम से महिला उत्पीड़न के खिलाफ समाज में खुलकर आगे आने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रो.अरविंद सिंह ने भारतीय संविधान में उल्लिखित विभिन्न संवैधानिक विशिष्ट प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य में प्रो.राकेश कुमार यादव ने वैदिक काल से लेकर वर्तमान काल तक भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने लिंग के आधार पर समाज में हो रहे भेदभाव के बारे में बताया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह ' विसेन' ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह ने किया। संचालन डॉ लालमणि प्रजापति  तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विष्णु कांत त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ.नीलम सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ.विकास कुमार यादव,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ