नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत रामपुर के ग्राम मई निवासी गुलाब दूबे जो महाराष्ट्र के जिला ठाणे में निवास करते है उनको वर्तमान मुख्य मंत्री शिवम एक नाथ शिंदे द्वारा शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा उत्तर भारत के नव प्रदेश के प्रभारी बनायें जाने पर उनके निवास स्थान जिला ठाणे से लेकर उनके पैतृक निवास स्थान उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर तहसील मडि़याहूँ के नगरपंचायत रामपुर ग्राम मई में उनके आवास पर मंगलवार को सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। तहसील प्रांगण में तहसीलदार राम सुन्दर राम द्वारा क्षेत्र व तहसील मे पारदर्शिता से कार्य करने पर अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया। तथा उनके कुशल कार्यों को देखते हुये बधाई दी।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ