BREAKING

समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपते जज सिंह अन्ना।




नया सवेरा नेटवर्क

सैकड़ों आंदोलनकारियों ने सुहेलदेव के ठहराव की उठाई मांग

मड़ियाहूँ,जौनपुर। समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ सैकड़ों रेल आंदोलनकारियों ने मंगलवार को मडि़याहूँ रेलवे स्टेशन मास्टर को सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433, 22434 के ठहराव का ज्ञापन सौंपा। साथ ही जौनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो कोरोना काल के बाद 7 बजे जौनपुर से  चलाई गई है उसको जौनपुर से पूर्ववर्ती समय 5:20 बजे चलाए जाने की मांग का भी ज्ञापन सौंपा और प्रयागराज संगम से शाम को 17:40 बजे प्रयागराज संगम -जौनपुर पैसेंजर चलाए जाने की मांग की। आंदोलनकारियों ने एक स्वर से कहा कि हम एक बोगी रेलयात्री दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन मडि़याहूँ रेलवे स्टेशन पर तैयार हैं और हमारी मांग जायज है फिर भी हमको रेल विभाग, रेल मंत्रालय ,चेयरमैन भारतीय रेल कमर्शियल मडि़याहूँ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दे रहे हैं जबकि जितने भी डीआरएम इस समय मरियाहूँ रेलवे स्टेशन पर दौरा करते हैं सब  एक स्वर से कहते हैं कि मडि़याहूँ में कमर्शियल दृष्टि से ठहराव बहुत जरूरी है लेकिन अभी तक सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव मडि़याहूँ में नहीं हुआ जिसके लिए हम रेलयात्री बहुत परेशान हैं। जज सिंह अन्ना के साथ सभी रेल आन्दोलन कारियों ने कहा कि 15 नवंबर के पहले हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक जफराबाद जंक्शन से जंघई जंक्शन के बीच की सभी स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन करेंगे जिसमें मुख्य स्थान मडि़याहूँ रेलवे स्टेशन होगा आंदोलनकारियों ने अपनी मांग को जायज ठहराया और अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो यह आंदोलन वर्ष निरंतर चलता रहेगा एक महीने से रेल आंदोलनकारियों के साथ  स्टेशन विकास दोहरीकरण ओवर ब्रिाज एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म ऊंचा करना आदि समस्याओं को लेकर चिल्ला रहे जज सिंह अन्ना की आवाज रेल मंत्री और चेयरमैन, सुनकर के घबरा गए हैं और 9,10,11, नवंबर को चेयरमैन भारतीय रेलवे जिले के सभी रेल खंडों पर सभी स्टेशनों का सभी रेल लाइनों पर दौरा कर चेकिंग करेंगे और हर जगह कुछ ना कुछ पास करेंगे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें