डेंगू के मरीज तीन सौ के पास, बने 125 हॉट स्पॉट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सरकारी आंकड़े में जिले के डेंगू के मरीजों की संख्या 293 तक जा पहुंची है। डेंगू मरीजों के अब तक 125 हॉट स्पॉट चिह्नित हुए हैं। शहर में डेंगू का प्रकोप अधिक है। इसका प्रमाण 63 हॉट स्पॉट हैं। पिछले वर्ष शहरी क्षेत्र में 35 हॉट स्पॉट बने थे। वहीं, इस संचारी बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हॉटस्पॉट बने इलाकों और उनके आसपास घर-घर फीवर सर्वे के साथ फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।
जिले में हर रोज डेंगू के औसतन तीन मरीज मिल रहे हैं। डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों के चलते ज्यादातर अस्पतालों के बेड फुल चल रहे हैं। प्लेटलेट के लिए अब भी लोग भटक रहे हैं। जिन इलाकों में डेंगू के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, उन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। जिले में चिह्नित 125 हॉट स्पॉट में 63 शहर और 62 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इनके लिए 110 सर्विलांस टीमों का गठन हुआ है। इनमें शहर के लिए 42 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 68 टीमें हैं। जिला मलेरिया अधिकारी शरतचंद्र पांडेय ने बताया कि ये टीमें हॉट स्पॉट के घर-घर जाकर डेंगू का सोर्स नष्ट करा रही हैं। जिन लोगों को बुखार है, उनकी डेंगू की जांच की जा रही है।
- शहर में ये इलाके बने हॉट स्पॉट
हासिमपुर, रमदत्तपुर, लमही, भितरी, कज्जाकपुरा, सिकरौल, फुलवारिया, शिवपुर, टकटकपुर, कोनिया, भगवानपुर, भिखारीपुर, जगतगंज, नईसड़क, सुन्दरपुर, सुसुवाही, कंचनपुर, छित्तूपुर, इन्द्रपुर, बीएचयू, खोजवां, सीरगोर्वधन, सिगरा, मछोदरी, नगवां, लोहता, संकटमोचन, रवीन्द्रपुरी, मंडुवाडीह, गायत्री नगर, ककरमत्ता, भोगाबीर, महमूरगंज, खजुरी, बरेका, लंका, भेलुपुर, सारनाथ, भुल्लनपुर, नेवादा, कमच्छा, कबीर नगर, लोहटिया, कोतवाली, तेलियाबाग, गायत्री विहार कालोनी, रामनगर, पांडेयपुर, आशापुर, चितईपुर, कंदवा, अवलेशपुर, करौंदी, शिवदासपुर, सोयेपुर, तिलमापुर, सलारपुर, रघुनाथपुर, हीरामनपुर, हुकुलगंज, भक्तिनगर व खुशहाल नगर कालोनी।
- डेंगू के पांच नए मरीज, 11 को दी गई नोटिस
वाराणसी। जिले में शनिवार को डेंगू के पांच नए मरीज मिले। डेंगू का लार्वा मिलने पर 11 मकान मालिकों को नोटिस दी गई है। नए मरीजों में लोहता की 55 साल की महिला, दशाश्वमेध घाट की 24 वर्षीय व अवलेशपुर का 33 साल के युवक, लंका की 48 साल की महिला और पांडेयपुर की 52 साल की महिला शामिल है। जिले में अब तक डेंगू के 293 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, वेक्टर सर्विलांस टीम को 6588 घरों के सर्वे में बुखार के 105 मरीज मिले हैं।