नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कोलकाता में 14 से 17 नवंबर तक राष्ट्रीय जूनियर ईस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई यूपी की टीम में वाराणसी के छह खिलाड़ी हैं। बालकों की टीम में वाराणसी के कुशल सिंह, मो. कैफ, अस्मित पांडेय, देवेश जायसवाल, बालिकाओं की टीम में नैंसी गुप्ता, पलक शिवानी का चयन हुआ है।
यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने दी। जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह, उदय प्रताप कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह तथा सभी प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ