फर्जी तरीके से चल रहा डाइग्नोस्टिक सेंटर सील | #NayaSaveraNetwork

फर्जी तरीके से चल रहा डाइग्नोस्टिक सेंटर सील | #NayaSaveraNetwork

जांच केंद्र को सील करते सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह।


नया सवेरा नेटवर्क

सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से पैथालॉजी संचालकों में हड़कंप

जौनपुर। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कु मार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कई डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारकर छह सेंटर को सील कर कानूनी कार्रवाई किया। छापेमारी की इस कार्रवाई से नगर में अवैध रूप से पैथालॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया और कई सेंटरों में ताला बंद कर फरार हो गये। गौरतलब हो कि जिले में इस समय डेंगू महामारी सहित अन्य कई गंभीर बीमारियों के चलते पैथालॅाजी सेंटरो व निजी अस्पतालो में इलाज के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। साथ ही कई पैथालॉजी सेंटर की जांच में गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी जिसको संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से चलाने वाले पैथालॉजी सेंटरों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल छह सेंटरों को सील कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के पास फर्जी तरीके से चल रहे एक डाइग्नोस्टिक सेंटर पर की जांच पड़ताल में अल्ट्रासाउंड , एक्स -रे व पैथोलॉजी में जांच कर रहे लोगो के पास कोई डिग्री नही मिली न ही कोई डाक्टर मिला। जिसे सील कर दिया गया। पिछले एक महीने से जिले में डेंगू बीमारी ने पांव पसार लिया है , ऐसे में धरती के भगवान कहे जाने वाले कुछ डाक्टर आपदा में अवसर खोज लिया है। ये डाक्टर पैथोलॉजी सेन्टरों से सांठगांठ करके रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम दिखाकर मरीजो का खून चूस रहे है। इसकी शिकायत डीएम मनीष कुमार वर्मा को मिली तो उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित करके फर्जी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर अकुंश लगाने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर शनिवार को यह टीम जिला नगर के रसूलाबाद, केवला माता व जिला अस्पताल के पास छापेमारी की कार्रवाई की है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ