न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हुई खेल कौशल प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

खेल प्रतियोगिता में बिना टेंट के धूप में बैठे अध्यापक।



न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हुई खेल कौशल प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

मई न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता का दृश्य




नया सवेरा नेटवर्क

चयनित छात्र अब ब्लॉक स्तर पर दिखायेगें अपने कौशल

मई न्याय पंचायत में दुव्र्यवस्थाओं के बीच संपंन हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। बच्चों में खेल कौशल का विकास करने के लिए ब्लॉकों में न्याय पंचायत स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कर मेधावियों का चयन शुरू कर दिया गया है। हलांकि कई स्थानों पर भव्य आयोजन किया गया तो कई न्याय पंचायतों के आयोजक फिसड्डी साबित हुए। जहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं देखी गई। तो कई विद्यालयों द्वारा अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए बाहरी विद्यार्थियों का सहारा लेने की न सिर्फ शिकायतें सामने आर्इं बल्कि बक्शा के मई न्याय पंचायत के दो विद्यालयों के अध्यापकों के बीच फर्जी छात्रों को प्रतिभागी बनाये जाने का आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए झड़प भी हुई। बक्शा विकास खंड के सभी न्याय पंचायतों में शनिवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बसारतपुर, सरायहरखू, मई, बरपुर, उटरूकला, लेदुका, वीरभानपुर, बक्शा आदि न्याय पंचायतों में प्रतियोगिता आयोजित थी। जिसमें न्याय पंचायत के सभी स्कूलों को प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर प्रतियोगिता में बच्चों से सहभागिता करानी थी। कई न्याय पंचायतों में जिम्मेदारों ने पूरी व्यवस्थाओं के साथ प्रतियोगिता को संपंन कराया। जबकि एक दो न्याय पंचायतें ऐसी रहीं जहां न तो पहुंचने वाले शिक्षकों की व्यवस्था थी और न ही प्रतिभागी छात्रों के खाने पीने की उत्तम व्यवस्था। अध्यापकों का कहना है कि व्यवस्था को ही सुचारू बनाने के लिए उनके द्वारा सहयोगी राशि भी दी गई बावजूद इसके सबसे खराब दशा मई न्याय पंचायत की रही जहां कई विद्यालयों के काफी बच्चे भूखे ही वापस चले आये। इसी न्याय पंचायत पर कबड्डी की टीम को लेकर दो विद्यालयों के अध्यापकों के बीच एक दूसरे पर फर्जी खिलाड़ी खेलाने का आरोप लगाते हुए बहस मुबाहसा भी हो गया जिसे किसी तरह से शांत कराया गया। अध्यापकों का कहना था कि पूरी पारदर्शिता के साथ अगर सभी विद्यालय अपने सही छात्रों को चयनित कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करायें तो उन छात्रों को आगे बढ़नें का मौका अथवा हार के बाद  सीखने की सलाहियत हासिल हो सकती है। जबकि विद्यालयों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चत कराने के लिए फर्जी विद्यार्थियों को टीमों में शामिल कर लिया जाता है जिससे सही विद्यार्थी अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते। कुल मिलाकर शनिवार को काफी दुव्र्यवस्थाओं के बीच मेधावी चयन प्रक्रिया का समापन तो हो गया और ब्लॉक स्तर पर भेजने के लिए विद्यार्थियों की सूची भी तैयार हो गई लेकिन इन प्रतियोगिताओं में आगे कितने ईमानदारी से विद्यार्थियों की भागीदारी कराई जायेगी यह तो प्रतियोगिता के बाद ही सामने आयेगा लेकिन इतना जरूर है कि चयन प्रक्रिया पर कई अध्यापक सवाल उठाते हुए देखे गये। फिलहाल इस प्रतियोगिता में सिर्फ कबड्डी का ही आयोजन हो पाया जिसमें जूनियर में सड़ेरी और खुशहूपुर के बीच खेले गये मैच में सड़ेरी विजेता रही वहीं प्राथमिक स्तर पर सड़ेरी खाले और मई के बच्चों के बीच कबड्डी खेली गई जिसमें सड़ेरी खाले विजई रही। इसके अलावा सड़ेरी और कर्तिहा प्राथमिक के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में सड़ेरी विजयी रही।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ