Jaunpur News: ग्राम प्रधान को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी
सुजानगंज में फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने सीएम योगी को भी गाली दी
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असरोपुर ग्राम प्रधान धीरज चौबे को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उन्हें टेलीफोन पर मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान धीरज चौबे पुत्र हरिशंकर को उनके ही गांव के निवासी अरुण कुमार पुत्र पन्ना लाल ने फोन किया। अरुण कुमार ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए रंगदारी टैक्स की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने अभद्र गालियां भी दीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौपाल लगाकर उद्यान विभाग ने नि:शुल्क वितरित किया सब्जी बीज
आरोपी ने धीरज चौबे को यह भी धमकी दी कि यदि उन्होंने 'ज्यादा नेतागिरी' की तो वह घर आकर उन्हें मारते हुए उठा ले जाएगा। धीरज चौबे ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। फोन पर उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपशब्द कहे।
इस घटना के बाद, ग्राम प्रधान धीरज चौबे ने अपनी सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि धीरज चौबे से प्रार्थना पत्र मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।