Mumbai News: ओम शिव शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में अखंड रामायण संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सामाजिक संस्थान ओम शिव शक्ति फाउंडेशन (NGO) के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर शनिवार 10 जनवरी प्रातः 7.30 से रविवार 11 जनवरी 2026 को समापन तक तुलसी दास कृत रामचरितमानस अखंड रामायण संगीतबद्ध रुप से भक्तों द्वारा संपन्न हुआ।यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर के पास टैगोर नगर ग्रुप नंबर 5 ब्रिज के नीचे, विक्रोली पूर्व मुंबई स्थान पर किया गया। जहां सैकड़ों भक्तों एवं रहिवासी नागरिकों के उपस्थिति में रामचरितमानस पाठ किया गया।अखंड रामायण पाठ उपरांत भजन कीर्तन, पूजन, हवन आरती में सभी सहभागी हुए तत्पश्चात महाप्रसाद लेकर अपने घर गये।उक्त आयोजन के यजमान स्थानीय रहिवासी राजकुमार मौर्या ने बताया कि ओम शिव शक्ति फाउंडेशन इसी तरह मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष अखंड रामायण एवं महाप्रसाद का आयोजन करती है।उक्त कार्यक्रम का आयोजन संयोजन संस्था के निवेदक दिनेश पांडे(संस्थापक), संदीप सिंह (अध्यक्ष),अजीत सिंह (उपाध्यक्ष),चंदन सिंह (कार्याध्यक्ष), पवन प्रजापति (मानस सेवक), शुभम मिश्रा (सलाहकार) आदि के द्वारा किया जाता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ग्राम प्रधान को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी

