Jaunpur News: चौपाल लगाकर उद्यान विभाग ने नि:शुल्क वितरित किया सब्जी बीज
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सुजानगंज ब्लाक स्थित मंदहा ग्राम सभा में उद्यान विभाग द्वारा चौपाल लगाकर निशुल्क सब्जी बीज वितरित किया गया।तथा जिला उद्यान विभाग अधिकारी डॉक्टर सीमा सिंह राणा ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा चौपाल लगाकर उपस्थित कृषक भाइयों को बताया इस योजना के अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन पर ड्रॉप मोर काप एस0सी0पी0 राज्य सेक्टर पान विकास योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कृषक ब्लॉक प्रभारी एवं स्वयं कार्यालय से संपर्क कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वदेशी संकल्प दौड़ का हुआ आयोजन
स्ट्रॉबेरी ड्रैगन फ्रूट्स एवं केले की खेती से किस तरह से कृषक अपनी आय में गुणात्मक वृद्धि कर सकते हैं इसके अतिरिक्त कृषक भाई कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा में स्थापित हाईटेक नर्सरी में कृषक अपना बीज देकर वहां से सब्जी का बेडन नर्सरी से प्राप्त कर सकते हैं। बे मौसम सब्जी व फूलों की खेती कर अधिक आय सूजन करने की तकनीक की भी जानकारी दी गई मशरूम की खेती व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग अंतर्गत मिल मसाला उद्योग ,बेकरी ,देयरी आदि उद्योग को स्थापित करने में 10 लाख की सब्सिडी दी जा रही है यह कार्यक्रम पूर्व प्रधान राजेश सिंह के घर पर संपन्न हुआ जहां पर क्षेत्र के कृषक मौजूद रहे।


