BREAKING

Jaunpur News: वाह रे संपत्ति! भाई बना परिवार का दुश्मन, पिता, भाई-भाभी का जीना मुहाल

मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। संपत्ति ऐसी चीज है जो लोग मरने के बाद अपने सीने पर लादकर ले नहीं जाएंगे लेकिन इसके लिए एक दूसरे को मौत की नींद जरूर सुला देंगे। यह कोई नहीं बात नहीं है बल्कि हर घर की कहानी है। किसी की कहानी आपसी समझौते से सुलझ जाती है तो कोई कोर्ट कचहरी, पुलिस प्रशासन तक चक्कर लगाते लगाते थक जाता है और इसके बाद भी मामला सुलझता नहीं है। कुछ ऐसा नहीं मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है। यहां पर संपत्ति विवाद एक परिवार के लिए नासूर बन गया है। एक बेटे ने अपने बाप और भाई का जीना हराम कर दिया। परिवार सफेद कागज पर चंद अक्षर लिखकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन इतनी आसानी से न्याय हमारे देश में कहां मिलता है? फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि इस मामले में पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध है।

आपको बता दें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी चंद्रभान जायसवाल की एक सम्पत्ति लखनपुर में है। संपत्ति विवाद को लेकर रविवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर घर में काम करने वाली मनीषा यादव और चांदनी सरोज को मारपीट कर घर में घसीटते हुए ले जा रहे थे। दोनों को घायलावस्था में लेकर अंजलि थाने पर गई जहां पुलिस ने घायल दोनों युवतियों को डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हमलावरों का मन इतने से भी नहीं भरा कि रात में लगभग 11:30 बजे फिर हमला कर दिया।

हमलावरों ने इस बार चंद्रभान जायसवाल और उनके पुत्र सोनू जायसवाल पर हमला किया जिसमें चंद्रभान और सोनू को गंभीर चोट आई लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा जब मामला दर्ज नहीं किया गया तब सोमवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आज मंगलवार के दिन चंद्रभान जायसवाल और उनके छोटे पुत्र सोनू जायसवाल का चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ठिठुरन भरी ठंड में जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

अंजलि की चंद्रभान के पुत्र प्रेम जायसवाल बहु दीपा जायसवाल वह प्रेम की साली वंदना जायसवाल पत्नी संजय जयसवाल चिक्की मौर्य विशाल मौर्य चाहेटू रमेश बिद मनीष कुमार युवराज जयसवाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया और 10 लोग अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह विवाद रविवार के दिन कोई पहली बार नहीं हुआ है। यहां आए दिन संपत्ति को लेकर यह विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है जिसमें दोनो तरफ से एफआईआर पर एफआईआर दर्ज कराई गई लेकिन इस घटना में अब तक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण प्रतिदिन चन्द्रभान और उनके पुत्र सोनू जायसवाल के साथ कई घटना घटित हो चुकी है। यहां हो रही घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस मामले में चंद्रभान जायसवाल का मानना है कि उनकी या उनके बेटे सोनू की एक दिन उनका बेटा और बहू उसके ससुराल वाले हत्या कर देंगे। उन्होंने शासन व प्रशासन से जान माल की गुहार लगाई है।

माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें