Jaunpur News: ठिठुरन भरी ठंड में जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के परियत गांव में समाजसेवी गणेश प्रसाद के 64वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का मालार्पण और अंगवस्त्र से किया गया वही रामआसरे पटेल द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। समारोह के मुख्य अतिथि केराकत विधायक तूफानी सरोज रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत स्वामी शम्भवानंद जी महाराज ने की। समारोह मे बैठे ठिठुरे महिलाओं/पुरुषों एवं जरूरतमंद लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तूफानी सरोज ने कहा कि कंबल वितरण जैसे आयोजन समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लाठी ईंट से मारकर अधेड़ की हत्या
विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिन्हा ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची जनसेवा है। इस मौके पर सपा नेता आलोक त्रिपाठी ‘लकी’, जिला सचिव राजदेव पाल, प्रधान राम शृंगार यादव, मुमताज अहमद, रहीश अहमद, राजेन्द्र प्रसाद, आशीष यादव 'धीरू', देवेंद्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पांडेय, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में कुल 500 कंबल जरूरतमंदों में वितरित किए गए कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह के अंत मे सयोंजक पूर्व जि.पं.स दिनेश प्रसाद तिवारी ने सभी संगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


