BREAKING

Jaunpur News: लाठी ईंट से मारकर अधेड़ की हत्या

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी गांव में डंडे और ईंट से मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया और जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।  बताया गया है कि माधव पट्टी गांव निवासी गुरु प्रसाद यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र मेवालाल यादव बुधवार दिन के लगभग 11:00 बजे कजगाव बाजार में बैठे हुए थे। जिनके साथ बैठे थे उन लोगों ने इन्हें शराब पिलाया और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर माधव पट्टी में ही स्थित रेलवे लाइन के फाटक के पास ले जाकर डंडे और ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

जिला अस्पताल में उपचार के लगभग आधे घंटे बाद गुरु प्रसाद की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर हम लावरों से कुछ विवाद हुआ था। उसी विवाद अभी 5 तारीख को मुकदमे की तारीख रही यह बात मृतक की पुत्र ने बताया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव  समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स जिला अस्पताल व मौके पर पहुंच गई है। एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें