Jaunpur News: कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। चिलबिली गांव में मंगलवार देर रात एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना का पता तब चला जब मृतक की मां भोजन लेकर कमरे में पहुंचीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
गांव निवासी राम सेवक (28) का पत्नी शशिप्रभा से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण पत्नी मायके में रह रही थी। मंगलवार को भी दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद राम सेवक कमरे में चला गया। देर रात तक बाहर न निकलने पर मां रमरत्ती देवी भोजन लेकर कमरे में गई तो वह फंदे से लटका मिला।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: माधवपट्टी गांव में ट्रक चालक की हत्या, परिवार में कोहराम
मृतक के पिता राम बुझारत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पत्नी का मायके में एक युवक से संपर्क था, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया था। आरोप है कि उक्त युवक व उसकी पत्नी द्वारा मृतक को धमकियां दी जाती थीं, जिससे मानसिक दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली।मृतक के दो पुत्र उत्कर्ष (7) व अभी (4) हैं। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था जबकि अन्य भाई अलग अलग रहते हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

