BREAKING

Jaunpur News: माधवपट्टी गांव में ट्रक चालक की हत्या, परिवार में कोहराम

truck-driver-murdered-madhopatti-village-family-devastated

मिठाई लाल सोनकर

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के माधवपट्टी ग्राम कान्तापुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में गुरुप्रसाद यादव पुत्र मेवालाल यादव की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि गुरु प्रसाद यादव ट्रक चालक थे और वह मंगलवार को ही घर आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरु प्रसाद शराब का आदी था। दोनों पक्षों में अक्सर कहासुनी, झगड़ा होता था। बुधवार को भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और उसी में गुरु प्रसाद यादव की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी आरोपी ओमकार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी माधवपट्टी को हिरासत में लिया गया है, शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने 34 लेखपालों के वेतन पर लगायी रोक

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें