Jaunpur News: प्रतिबंधित मांझे की बिक्री को लेकर शीतला चौकिया में दुकानदारों ने किया रोक लगाने की अपील
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
चौकियां धाम, जौनपुर। प्रतिबंधित मांझे से दो लोगों की मौत के बाद जिले आम जनता में आक्रोश दिखाई दे रहा है।इसी क्रम में शीतला चौकिया धाम में मंदिर के सामने गुरुवार को समस्त दुकानदारों ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही आम जनता से भी अपील किया। एक दिन पहले केराकत निवासी फिजियोथैरेपिस्ट समीर हाशमी की गला कटने से बुधवार दोपहर दर्दनाक मौत हो गई थी।वहीं बीते महीने पूर्व उमरपुर निवासी शिक्षक संदीप त्रिपाठी की भी शास्त्री पुल पर प्रतिबंधित मांझे से गला कटने से मौत हुई थी। और कई राहगीर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं मुख्यत: इन दोनों मौत की घटनाओं ने जहां जिला प्रशासन को कटघरे मे लाकर खड़ा कर दिया। वहीं आम जनता में भी आक्रोश बढ़ा दिया है इसी कड़ी में शीतला चौकिया में दुकानदार मनोज मौर्य कन्हैयालाल यादव राम अजोर माली शशांक शेखर तिवारी, सुरेश शर्मा (डबलू) आदि ने हाथ में तखती स्लोगन लेकर प्रतिबंधित मांझे व पतंग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और आम लोगों से अपील किया।
यह भी पढ़ें | Prayagraj News: कड़ाके की ठंड में 'नर सेवा-नारायण सेवा' टीम सक्रिय


