Mumbai News: मुंबई के स्वर्णिम विकास और समृद्धि के लिए किया मतदान: डॉ. मंजू लोढ़ा
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण मतदान के बीच आज लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा ने अपने पति तथा महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल विधानसभा स्थित प्रभाग क्रमांक 219 में मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने मुंबई के स्वर्णिम विकास और समृद्धि के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुंबई के नए महापौर के नेतृत्व में मुंबई का सर्वांगीण विकास होगा और लोग शांति सुरक्षा और खुशहाली के साथ जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि आम आदमी का विकास हो।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रतिबंधित मांझे की बिक्री को लेकर शीतला चौकिया में दुकानदारों ने किया रोक लगाने की अपील

