BREAKING

Prayagraj News: कड़ाके की ठंड में 'नर सेवा-नारायण सेवा' टीम सक्रिय

प्रयागराज में असहायों को 10 साल से बांट रही कंबल

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। कड़ाके की ठंड के बीच 'नर सेवा-नारायण सेवा' टीम असहाय और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबल वितरित कर रही है। लोक सेवा आयोग प्रयागराज में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत इंजीनियर शांडिल्य दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में यह अभियान पिछले दस वर्षों से प्रतिवर्ष पंद्रह दिनों तक चलाया जाता है।

टीम के सदस्यों में कुमार श्याम, अमित रघुवंशी, सुनील यादव, कृष्ण मोहन, डी पी मिश्रा, शिक्षक अंकुर पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर अम्बेश, प्रेम, अमित, शुभम, मनीष, उत्तम, करुणेश, कृष्णानंद, रजनीश, अभिजीत, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह और आशीष मिश्रा (शीबू) शामिल हैं। यह टीम प्रतिदिन रात में प्रयागराज की सड़कों, फुटपाथों, नालों और पार्कों के किनारे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ढूंढकर कंबल उपलब्ध कराती है।

यह भी पढ़ें | Entertainment News: भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने जुटी भीड़ 

शांडिल्य दुर्गेश और उनकी टीम इन असहायों को कंबल के साथ-साथ खाने के लिए ब्रेड, बिस्किट, फल और ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े भी प्रदान करती है। वे लोगों को नशाखोरी से बचने के लिए जागरूक भी करते हैं। टीम के सदस्यों के अनुसार, कंबल सेवा के दौरान कभी-कभी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति उग्र भी हो जाते हैं, लेकिन टीम पूरे धैर्य और समर्पण के साथ उनकी सेवा करती है।

शांडिल्य दुर्गेश, जो प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं और सुजानगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत प्रेम का पूरा में अपनी शिक्षा पूरी की है, मानवता और विनम्रता को मनुष्य का आभूषण मानते हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से इस कंबल सेवा के लिए सामूहिक आह्वान करते हैं, जिससे लोग इस नेक कार्य से जुड़ते चले जाते हैं। उनके मित्र, शुभेच्छु और प्रशासनिक अधिकारीगण सहित टीम से जुड़े सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग करते हैं। प्रयागराज में 'नर सेवा-नारायण सेवा' टीम के इस अनुकरणीय कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं और इसे मानवता की अनूठी मिसाल बता रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003


नया सबेरा का चैनल JOIN करें