Mumbai News: शिरडी से आयी साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। भायंदर (पूर्व) स्थित इंद्रलोक फेज-6 में सोमवार, 19 जनवरी को श्री साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन एड. महेश विनोद काबरा के निवास पर सायं 6 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि श्री साईं बाबा की उपयोग में लाई गई पवित्र पादुकाएं बाबा के परम भक्त श्री म्हालसापति जी के प्रपौत्र द्वारा यहां लायी गई थीं।
उल्लेखनीय है कि श्री म्हालसापति जी वही प्रथम भक्त थे जिन्होंने बाबा को “साईं” नाम से संबोधित किया, जिससे बाबा “साईं बाबा” के नाम से प्रसिद्ध हुए। दर्शन के दौरान वातावरण भक्ति, श्रद्धा और साईं नाम के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पादुकाओं के दर्शन कर सुख-शांति एवं सर्वकल्याण की कामना की। आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबा से समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: सिद्धाचल क्रिकेट कार्निवल ट्रॉफी चैंपियन बनी सर्जरी सुपरस्टार टीम



