Jaunpur News: शीतला चौकियां धाम: त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव की तैयारियां शुरू

बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। चौकियां धाम शीतला चौकियां धाम में विगत कई वर्षों की भाती इस वर्ष भी 23 से 25 जनवरी श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्रृंगार महोत्सव के आयोजनकर्ता शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि इस वर्ष का श्रृंगार महोत्सव भव्य दिव्य होने जा रहा है श्रृंगार महोत्सव को लेकर 3 दिन पहले से वाराणसी कलकत्ता के कुशल 15 कारीगरों का आगमन हो चुका है। लाल बाबू माली के देख रेख में सहयोगी कारीगरों के साथ मन्दिर क्षेत्र को सजाया जाएगा।
वही इस बार वाराणसी कलकत्ता से रंग बिरंगे फूलों को मंगाया जा रहा है गुलाब गेंदा कामिनी, मोगरा, जाफरी, गुलदस्ते समेत अनेक प्रकार के रंग बिरंगे फूल 21 जनवरी को आ जाएगा। देश प्रदेश के सभी अतिथियों को आमंत्रित किया जा चुका है। श्रृंगार महोत्सव के दौरान भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया कि मंदिर के पास जीओ टावर के पास नगर पालिका परिषद सफाई कर्मियों द्वारा मैदान की साफ सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिरडी से आयी साईं बाबा की पावन पादुकाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 से 25 जनवरी शाम 5 बजे से शुरू किया जाएगा जिसमें जनपद देश प्रदेश के सभी गायक एवं कलाकारों को आमंत्रित किया जा चुका है। भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भव्य दिव्य झाकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
