Mumbai News: सिद्धाचल क्रिकेट कार्निवल ट्रॉफी चैंपियन बनी सर्जरी सुपरस्टार टीम
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सेबेस्टियन हाई स्कूल टर्म चेंबूर मुंबई महाराष्ट्र में सिद्धाचल हॉस्पिटल द्वारा रविवार 18 जनवरी 2026 को आल डॉक्टर्स मुंबई टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 डॉक्टरों ने भाग लिया।महिला एवं पुरुष मिलाकर 25 टीमों ने भाग लिया।जिसमें कप्तान डॉ लकीन वीरा एवं उप कप्तान जेनम मेहता की अगुवाई में सर्जरी सुपरस्टार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। सुपर स्टार के कप्तान और ओनर ने अपने टीम और सिद्धाचल टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।वर्ली वॉल्वज टीम दूसरे स्थान पर रही,सिद्धाचल हॉस्पिटल की टीम ने मुंबई के सबसे बड़े डॉक्टर्स टूर्नामेंट में सभी डॉक्टरों को भाग लेना एक अद्भुत अनुभव रहा।सभी डॉक्टर खिलाड़ियों की टीम मालिकों और कप्तानों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि आपकी टीम के नेतृत्व प्रतिबद्धता और खेल भावना ने आज के कार्निवल को एक भव्य समारोह बनाने में सफलतापूर्वक योगदान रहा।मुख्य रूप से सिद्धाचल हॉस्पिटल आयोजनकर्ता में डॉ किशोर मेहता,डॉ योगेश बाफना, डॉ अनिल ,डॉ प्रदम्या,फते सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने शानदार क्रिकेट आयोजन किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हिन्दू हृदय सम्राट डा. तोगड़िया का जनपद 20 जनवरी मंगलवार को


