Mumbai News: जयपुर प्रवासी संघ की स्थापना दिवस पर विशिष्ट हस्तियों का सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जयपुर प्रवासी संघ मुंबई (रजि.) का 18 वां वार्षिक उत्सव व म्यूजिकल नाईट कार्यक्रम का आयोजन मुकेश पटेल हॉल, विलेपार्ले मुंबई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में द सितार स्टार सिम्फोनी द्वारा सितार वादन म्यूजिकल नाईट का उपस्थिति संघ के सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में जयपुर प्रवासी संघ के संरक्षक दिलीप लाखी, अशोक डागा, विनोद दुग्गड, गवर्निंग संरक्षक कृष्णकुमार राठी, कुसुम काबरा व नरेंद्र हीरावत ने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का सत्कार किया।
जयपुर से पधारे डॉ सुशील तापरिया, डॉ शैलेश लोढ़ा, डॉ अजय बाफना, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसाई राजू मंगोड़ीवाला, महेश चंद गुप्ता को 'जयपुर श्री' की उपाधि से सुशोभित किया गया। प्रसिद्ध फिल्मकार के सी बोकाडिया व राजस्थान फाउंडेशन चेयरमैन गणपत कोठरी को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया, साथ ही जयपुर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता नवरतन कोठारी की ग्रुप ऑफ कंपनी के. जी . के. ग्रुप द्वारा जयपुर के युवाओ को ट्रेनिंग के रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने हेतु स्मृति चिन्ह व शॉल पहना कर सम्मनिति किया गया। कर्यक्रम का संचालन कुसुम काबरा व अनीता माहेश्वरी ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टेंडर प्रक्रिया पर रोक, जांच पूरी होने तक सील रहेगी निविदा
जयपुर प्रवासी संघ की कार्यकारिणी के अरुण निगोतिया, धरमचंद कोठारी, अनिल हीरावत व संयोजक सुनील सिंघवी, उप संयोजक मधुकुमार राठी का कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए विशेष सहयोग रहा। कृष्ण कुमार राठी ने जयपुर प्रवासी संघ की जयपुर प्रवासी संघ की स्थापन से लेकर आज तक की कार्यकारिणी के द्वारा संस्था को आगे बढ़ने में जो सहयोग दिया उसके लिए सम्मान व स्मृति चिन्ह प्रदान किए।


