Jaunpur News: टेंडर प्रक्रिया पर रोक, जांच पूरी होने तक सील रहेगी निविदा
अविनाश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला,जौनपुर। क्षेत्र पंचायत सुइथाकला द्वारा 29 दिसंबर 2025 को प्रकाशित विकास कार्यों की निविदा को शिकायत के आधार पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी गई है। खंड विकास अधिकारी सुइथाकला द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को 16 जनवरी 2026 को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि निविदा प्रक्रिया में अनियमितता बरती जा रही है, जिस पर निष्पक्ष जांच की मांग की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। जांच समिति द्वारा शिकायत पत्र में उल्लिखित बिंदुओं के आधार पर प्रस्तावित कार्यों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक निविदा को सील रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण
