BREAKING

Mumbai News: भायंदर में श्याम भक्ति की अलौकिक छटा, भजन संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। श्याम बाबा के परम भक्तों की संस्था “श्याम दीवाने, भायंदर” द्वारा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित एक भव्य एवं आस्था से परिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर (पश्चिम) में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सजे बाबा श्याम के भव्य दरबार ने भक्तों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। 

सुमधुर एवं संगीतमय भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। चुलकाना धाम, पानीपत से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट साहिल शर्मा के साथ मुंबई के अभिजीत घोसाल, डॉ. हेमा गद्दया, हितेन शर्मा एवं गोविन्द शर्मा ने अपने-अपने भजनों से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस पावन अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भक्ति के साथ सेवा का संदेश भी दिया गया। भजन संध्या के दौरान सेवा कार्य के अंतर्गत स्वास्तिक डेवलपर्स के सहयोग से 2 सिलाई मशीन एवं 2 व्हील चेयर, वहीं महेश अग्रवाल के सहयोग से 2 व्हील चेयर जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की और इसे बाबा श्याम की सच्ची सेवा बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक एवं यजमान अनुज सरावगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बीदावतका, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिया, अजय मिश्रा, जयेश गोयल, सुमित सरावगी,योगेश सोमानी, डॉ. रजत अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, शुभम बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक बिरमिवाला, अभिषेक लुंडिया, हितेश पुरोहित सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। भजन संध्या में सैकड़ों श्याम भक्तों ने हाजरी लगाकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन देवेंद्र पोरवाल ने किया। समूचा आयोजन श्याम नाम की गूंज और भक्ति की अविरल धारा के साथ अविस्मरणीय बन गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मुंबादेवी पूजन के साथ स्नेह सम्मेलन सम्मान समारोह संपन्न 

श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें