Mumbai News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी रिक्तता छोड़ गए अजीत पवार: कृपाशंकर
शिवपूतजन पांडे @ नया सवेरा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत दादा पवार का निधन अत्यंत दुखद और असहनीय है। महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले अजीत पवार का जाना एक बहुत बड़ी राजनीतिक रिक्तता छोड़ गया। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि श्री पवार की अद्भुत नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता, स्पष्टवादिता और विकास के प्रति अटूट संकल्प को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी आत्मा की शांति हेतु और उनके परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: मुंबादेवी पूजन के साथ स्नेह सम्मेलन सम्मान समारोह संपन्न

