Jaunpur News: मड़ियाहूं विधायक व नायब तहसीलदार ने वनवासी बस्ती में खिचड़ी सहभोज कर दिया सामाजिक समरसता का संदेश
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जारैनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामपुर ब्लॉक अंतर्गत रिकेबीपुर गांव स्थित वनवासी बस्ती में आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल एवं नायब तहसीलदार संदीप ने सहभागिता कर ग्रामीणों के साथ खिचड़ी ग्रहण की। इस अवसर पर कार्यक्रम सामाजिक समरसता, भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक बना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कहा कि खिचड़ी सहभोज जैसे आयोजनों से समाज में बड़े-छोटे, जाति और बिरादरी का भेदभाव समाप्त होता है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी प्रेम, एकता व भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि जब सभी वर्गों के लोग एक पंक्ति में बैठकर भोजन करते हैं, तो सामाजिक समरसता स्वतः दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गरीब असहाय लोगों को वस्त्र दान करना सबसे पुनीत कार्य सीमा द्विवेदी
डॉ. पटेल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने गांव व समाज में आपसी सहयोग, एकता और सद्भाव को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती तभी संभव है जब सभी वर्ग एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ें। इससे पूर्व अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल,जिला मिडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, प्रदीप पटेल एवं बबलू पांडेय ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि खिचड़ी सहभोज जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक परंपराओं का हिस्सा हैं, जो समाज को जोड़ने और आपसी दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में अपना दल (एस) के युवा नेता सुनील पटेल, रिंकू, ग्राम प्रधान संजय गौतम, राजेन्द्र पटेल, रिंकू सिंह, योगेंद्र पटेल, रमेश मौर्य, रोहित वनवासी, सभाजीत, सुनील पटेल, ओमप्रकाश पासी, जितेन्द्र सरोज, राजेंद्र बिंद, प्रमोद पटेल, बचाऊ पटेल, राजेंद्र पटेल, सुनील यादव, इंद्रजीत पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन अपना दल (एस) के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज को जोड़ने वाला कदम बताया।
.jpg)
.jpg)

