BREAKING

Jaunpur News: एमडीएम का गेंहू चावल उठा ले गए चोर


इजहार हुसैन @नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबाद के एक कमरे का ताला तोड़कर चोर एमडीएम का गेंहू और चावल उठा ले गये।घटना मंगलवार की रात को हुई।प्रधानाध्यापक ने पुलिस को घटना का लिखित तहरीर दे दिया दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गरीब असहाय लोगों को वस्त्र दान करना सबसे पुनीत कार्य सीमा द्विवेदी 

ऊक्त विद्यालय के एक दरवाजे के ताले को तोड़कर चोर कमरे में घुस गए।वहां रखा पांच बोरी गेंहू,दो बोरी चावल चोर उठा ले गए।उसके बाद बगल के कमरे को भी तोड़कर उसमें रखे कागजात को बिखेर दिया। बुधवार जब अध्यापक स्कूल पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।घटना की जानकारी।  प्रधानाध्यापक कुवँर यशवंत सिंह ने बीईओ अमरेश कुमार सिंह को बताया। उनके निर्देश पर उन्होंने पुलिस को घटना की तहरीर दिया।

पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें