Jaunpur News: गरीब असहाय लोगों को वस्त्र दान करना सबसे पुनीत कार्य सीमा द्विवेदी
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गुवांवा घाटमपुर गांव में पं राममोहन द्विवेदी के सानिध्य में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ बतौर मुख्य अतीथि राज्यसभा सांसद सीमा त्रिवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मकर संक्रांति के अवसर पर वस्त्र दान, अन्न दान, अथवा किसी प्रकार के दान से आज के दिन दान करना बहुत ही शुभ होता है ऐसे में पंडित राम मोहन द्विवेदी के सानिध्य में पांच सौ कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज द्विवेदी ने किया आए हुए आगंतुकों का लल्लू द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। जहां पर दीपक सिंह, हर्षित दुबे, दीपक मिश्रा, अनिल सिंह, महेश सिंह ,सूबेदार सिंह, सभाजीत सिंह के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीओ ने बाल विवाह मुक्त जनपद बनाने की दिलाई शपथ
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
.jpg)
