Bareilly News: विधान परिषद की अंकुश समिति ने किया रामायण वाटिका का भ्रमण
बरेली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की अंकुश समिति द्वारा बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में स्थित रामायण वाटिका का विस्तृत स्थलीय भ्रमण किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा भ्रमण के दौरान रामायण वाटिका में स्थापित भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊँची, भव्य एवं अत्यंत मनोहारी प्रतिमा का अवलोकन कर समिति ने प्रतिमा की भव्यता, कलात्मक उत्कृष्टता, आध्यात्मिक गरिमा तथा सांस्कृतिक महत्व की सराहना की। समिति सदस्यों ने कहा कि यह भगवान राम की प्रतिमा भारतीय सनातन संस्कृति, मर्यादा एवं आदर्शों का सशक्त प्रतीक है, जो जनमानस में श्रद्धा, आस्था एवं नैतिक मूल्यों का संचार करती है।
भ्रमण के दौरान समिति द्वारा रामायण वाटिका में विकसित सुव्यवस्थित हरित क्षेत्र, सुंदर लैंडस्केपिंग, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधाएँ तथा समग्र स्वच्छता व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया गया। समिति ने वाटिका के समुचित रख-रखाव, उत्कृष्ट प्रबंधन एवं सुनियोजित विकास कार्यों की भी प्रशंसा की गयी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
इस भ्रमण के उपरांत समिति द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रामायण वाटिका की तरह ही अन्य योजनाओं में भी गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए, जिससे आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।


