BREAKING

Jaunpur News: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के जौनपुर जिला सचिव काॅमरेड अशोक कुमार ने कहा कि युद्ध-पिपासु अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा वेनेजुएला पर किए गए बेहद घृणित सैन्य हमले की घोर निन्दा किया। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल वेनेजुएला पर ही नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिका पर किया गया है, जिसका उद्देश्य वहां स्थित सभी देशों को बंदूक की नोक पर अधीन करना है। वास्तव में अमेरिका द्वारा झूठा आरोप लगाकर वेनेजुएला पर हमला किया गया है, जबकि उसकी नियति तेल व खनिज पदार्थों को हथियाने के लिए वहां अपनी पिट्ठू सरकार बनाना है। 

इसीलिए दादागिरी दिखाते हुए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया को अमेरिका ने गिरफ्तार किया है। वेनेजुएला की राजधानी पर बम गिराया जा रहा है। इस बर्बर हमले में लोग मारे जा रहे हैं। अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन कर रहा है। ट्रंप अपने आप को शांति का दूत कहते हैं, लेकिन ये दुनिया में अशांति फैला रहे हैं और दादागिरी कर रहे हैं । यह स्थिति सभी साम्राज्यवाद-विरोधी, युद्ध-विरोधी और शांतिप्रिय लोगों से आग्रह करती है कि वे इस जघन्य हमले के खिलाफ तुरंत विरोध में उठ खड़े हों, पीड़ित वेनेजुएला वासियों का साथ दें और साम्राज्यवादी लुटेरों को लैटिन अमेरिका से पीछे हटने के लिए मजबूर करें। कार्यक्रम को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कमेटी सदस्य काॅमरेड प्रमोद कुमार शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, दिलीप कुमार ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर इन्दुकुमार शुक्ल, राजबहादुर विश्कर्मा, रामप्यारे, विजय प्रकाश गुप्त, दिनेश कान्त मौर्य, लालता प्रसाद मौर्य, मिथिलेश कुमार मौर्य, राकेश निषाद, संतोष कुमार, विनोद मौर्य, मनोज विश्वकर्मा, अंजली सरोज, अमरनाथ दूबे, ओमप्रकाश मौर्य, संजय सिंह, अनीश, सोभनाथ, उमाशंकर, राकेश मौर्य, डबलू सरोज, नैपाल, शैलेन्द्र कुमार, इदरीश, गुड्डू व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गौसेवा कर मानवता व करुणा का दिया संदेश 

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें