BREAKING

Jaunpur News: गौसेवा कर मानवता व करुणा का दिया संदेश

Jaunpur News: गौसेवा कर मानवता व करुणा का दिया संदेश

कौसैला गांव में स्थित गौशाला में  गौसेवा कार्यक्रम हुई आयोजित

गौवंशो को खिलाया गया सरसों, गुड़, पालक व वितरित किए गए रिफ्लेक्टिव बेल्ट

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के कौसैला गांव में स्थित गौशाला परिसर में बुद्धवार को गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश मधुकर के नेतृत्व में आयोजित की गई।कार्यक्रम का उद्देश्य गौमाताओं की सेवा कर मानवता व करुणा का संदेश देना था।इस दौरान गौशाला में संरक्षित लगभग 70 से 80 गौवंशों को सरसों, गुड़, पालक और जौ खिलाने के साथ ही गौवंशों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के लिए सूती बोरे भी वितरित किए गए।और गांवों व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टिव बेल्ट भी पहनाई गईं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

जिससे अंधेरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना था, ताकि पशुओं के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस सामाजिक अभियान में पुलिस प्रशासन का भी सक्रिय सहयोग रहा, जिसकी स्थानीय लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौसेवा को विशेष महत्व प्राप्त है और यह सच्ची मानव सेवा का प्रतीक है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से गौवंश संरक्षण, पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के समापन पर गौशाला प्रबंधन की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं, स्वयंसेवकों और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर सुजल विश्वकर्मा,अमन विश्वकर्मा,सौरभ यादव,नितिन विश्वकर्मा,सचिन यादव,आदित्य मौर्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे।

मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें