BREAKING

Jaunpur News: अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के पास लोहार की पाही पर बीते मंगलवार को  मल्हनी मार्ग पर अज्ञात बाइक की टक्कर से साइकिल सवार भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में दिये बाइक  नम्बर के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साली ने आग लगाकर जीजा की जान से मारने की कोशिश, बहन को भी पीटा

खुटहन गांव निवासी व भाजपा के सेक्टर संयोजक 44 वर्षीय विनोद सिंह साइकिल से स्थानीय डाक बंगले के पास आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। उक्त स्थान पर पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। सिर में गंभीर चोटें आने से वे बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें उपचार हेतु सीएससी ले गयी। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पत्नी नीतू सिंह की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें