Jaunpur News: साली ने आग लगाकर जीजा की जान से मारने की कोशिश, बहन को भी पीटा
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। शहर के सिपाह मोहल्ले में गुरुवार को दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला ने अपने जीजा को आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने अपनी ही बहन को डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे जीजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बलिया निवासी 30 वर्षीय संदीप मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा की पत्नी प्रतिमा चौहान मड़ियाहूं क्षेत्र की रहने वाली हैं। संदीप और प्रतिमा 1 जनवरी से सिपाह मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे और कोर्ट मैरिज के सिलसिले में जौनपुर आए हुए थे। आरोप है कि प्रतिमा की बहन निशा इस रिश्ते से नाराज थी। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे निशा ने प्रतिमा को डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया। संदीप मिश्रा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संदीप को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला का शांति भंग में चालान किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

