BREAKING

Jaunpur News: अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अधिवक्ता दर्शन कुमार गौतम ने शनिवार को मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थी के अनुसार घटना शनिवार 17 जनवरी को दिन में लगभग 2:30 बजे की है। दर्शन कुमार गौतम तहसील में अधिवक्ता हैं। आरोप है कि जमलिया गांव निवासी जयशंकर सरोज ने पूर्व में हुए पैसे के लेनदेन को लेकर शनिवार को उनसे गाली-गलौज की और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना से आहत अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर  मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: श्री तुलसी हिंदी माध्यमिक विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें