Mumbai News: श्री तुलसी हिंदी माध्यमिक विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
परेल, मुंबई। स्थित श्री तुलसी हिंदी माध्यमिक विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम में संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी माणिकलाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने मार्गदर्शनपूर्ण संबोधन में कहा कि जीवन में खेलों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: व्यापार मंडल ने दो सौ लोगों को बांटा कम्बल
उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि खेल में हार-जीत स्वाभाविक है, हार मिलने पर निराश न होकर उससे सीख लेते हुए पुनः प्रयास करना ही सच्ची सफलता की ओर ले जाता है।
इसके पश्चात नवीन कुमार पाण्डेय, नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो निरंतर प्रयास करते रहना ही जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करें। संस्था सदैव आपके साथ खड़ी है और खेलकूद हो या पढ़ाई, पैसों की कोई भी बाधा विद्यार्थियों की प्रगति में आड़े नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, साथ ही अब बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं, इसलिए सभी विद्यार्थी पूरी लगन से पढ़ाई में जुट जाएँ और सफलता प्राप्त करें।
इस अवसर पर विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज के संजीव तिवारी, अमित गुप्ता सहित समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का समापन उत्साह, प्रेरणा और खेल भावना के संदेश के साथ हुआ।
.jpg)
.jpg)
