Jaunpur News: ओवरटेक विवाद में युवक की पिटाई, चार पर प्राथमिकी दर्ज
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरसठी थाना क्षेत्र के खोइरी गांव निवासी सूरज शुक्ला ने शुक्रवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 16 जनवरी की शाम करीब पांच बजे वह अपने दादा को दवा दिलाने के लिए मड़ियाहूं जा रहे थे। जैसे ही वह दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, ओवरटेक को लेकर मिरदहा मोहल्ला निवासी विजय शंकर उर्फ टुनटुन, गुलाबी देवी, आरती देवी और रमाशंकर से विवाद हो गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से सूरज की पिटाई कर दी, जिससे उनका सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज