BREAKING

Jaunpur News: शव दफ़नाने को लेकर चली लाठी

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चन्दवक। थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में शुक्रवार की सुबह शव दफन करने को लेकर हुई कहासुनी में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि उक्त गांव के मसीउल्लाह उर्फ मटरु मियां का शुक्रवार की रात्रि में इंतकाल हो गया। मृत शरीर को सूपूर्दे ख़ाक यानी दफ़नाने के लिए घर के सामने परिजनों ने गड्ढा खोदना शुरू किया था कि पड़ोसी लालमोहम्मद व उनके लड़कों ने यह कहते हुए मना करने लगे कि शव को आबादी के बीच नही बल्की कब्रिस्तान के लिए आरक्षित जमीन में दफन करिए। किंतु लालमोहम्मद के हस्तक्षेप से नाराज मृतक के बेटे शमीम आदी ने कहा कि हमारे पुरखे यहीं दफन हुए हैं इस लिए हम अपने पिता का शव भी यहीं दफनाएगे। इस बात पर हुई कहासुनी मारपीट व लाठी डंडे में तब्दील हो गयी। जिसमें एक पक्ष से मुन्नू मियां 60वर्ष , शमीम 40वर्ष व दूसरे पक्ष के सुद्ढू 36वर्ष , मैनेजर 37 को गंभीर चोटें आयीं । मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को दफ़नाये जाने का रास्ता निकालने में लगी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शेखुपुर प्रीमियम लीग 2026 का भव्य आयोजन, बाबतपुर की टीम बनी विजेता

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें