BREAKING

Jaunpur News: शेखुपुर प्रीमियम लीग 2026 का भव्य आयोजन, बाबतपुर की टीम बनी विजेता

चंद्रशेखर पटेल @ नया सवेरा 

रामपुर,जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रामपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत शेखुपुर गांव में हैंडरम क्रिकेट प्रतियोगिता शेखुपुर प्रीमियम लीग 2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में वाराणसी, भदोही सहित कई जिलों की कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबला बाबतपुर वाराणसी और भदोही की टीमों के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में मौजूद रहे।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर बाबतपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बाबतपुर की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही की टीम ने कड़ी मेहनत की, लेकिन 6 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन ही बना सकी। इस तरह बाबतपुर वाराणसी की टीम ने 8 रन से जीत दर्ज कर शेखुपुर प्रीमियम लीग 2026 की ट्रॉफी अपने नाम की।

विजेता बाबतपुर टीम को सपा युवा नेता निर्भय नारायण पटेल द्वारा कप एवं स्कूटी देकर सम्मानित किया गया, वहीं उपविजेता भदोही टीम को भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 55 सुनील पटेल उर्फ रिंकू पटेल ने सात साइकिल और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। दोनों टीमों के कप्तानों ने आयोजन समिति और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर निर्भय नारायण पटेल ने कहा कि क्रिकेट मैच आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करता है, जिससे समाज आगे बढ़ता है। वहीं रिंकू पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं।

कार्यक्रम में राहुल पटेल, पूर्व प्रधान पप्पू पटेल, मेरिडियन हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. अरुण पटेल, आयोजक राहुल पटेल, धर्मेंद्र, बृजेश पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल, हथेरा प्रधान भावी प्रत्याशी नितेश सिंह, प्रधान मुन्ना पटेल, प्रधान सुनील पटेल सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे और मैच का भरपूर आनंद लिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्व विधायक जगरनाथ चौधरी का निधन 

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें