BREAKING

Jaunpur News: हिंदू समाज के संगठित होने से ही होगा विविध समस्याओं का स्थाई समाधान : राजेन्द्र प्रथम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 1925 की विजयादशमी को शुरू हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी स्थापना की 100 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।संघ आज विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है, इसलिए स्वाभाविक ही संघ को जानने की उत्सुकता समाज में बढ़ी है।  संघ को जानना है तो संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी को जानना आवश्यक है। वे जन्मजात देशभक्त थे। स्वाधीनता आंदोलन में वे सक्रिय थे ,इसलिए दो बार जेल भी गए थे। सुजानगंज खंड के सरायभोगी मंडल स्थित नरहरपुर गांव में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मछली शहर राजेंद्र प्रथम ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना ऐसे समय में हुई,जब हमारा देश स्वाधीनता के लिए संघर्ष कर रहा था। 

डॉक्टर हेडगेवार का स्पष्ट मत था कि राष्ट्र की स्वतंत्रता, उसके पश्चात परम वैभव की प्राप्ति तथा समाज की विविध समस्याओं का स्थायी समाधान केवल हिंदू समाज के संगठित होने से ही होगा। उन्होंने जाति भाषा वेशभूषा प्रांत आदि विविधताओं को ही भेद मानकर असंगठित हुए हिंदू समाज को हिंदुत्व के आधार पर संगठित करने का विचार कर संघ की स्थापना की।अपने यहां हिंदुत्व कोई उपासना पद्धति या रिलिजन नहीं है,यह जीवन दृष्टि है और उस दृष्टि के आधार पर विकसित हुई जीवन पद्धति है। उन्होंने कहा कि संघ यानी शाखा, इसी कार्य पद्धति के कारण जो स्वयंसेवक निर्माण हुए उनके आचरण के कारण संघ की समाज जीवन में सकारात्मक छवि बनी है। संघ यानि देशभक्ति, निस्वार्थ सेवा,अनुशासन,यह परिचय समाज के मन में स्थापित हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मीरा भायंदर की जनता विकास और सुशासन के साथ : एड रवि व्यास 

किसी भी श्रेष्ठ कार्य को उपवास, उपेक्षा,विरोध और फिर स्वीकार्यता के चरणों से गुजरना पड़ता है,वैसे ही संघ को भी इन सभी चरणों से गुजरना पड़ा। आज संघ का कार्य कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से अरुणाचल प्रदेश तक भारत के हर कोने तक पहुंच गया है। देशभक्ति से ओत - प्रोत स्वयंसेवक समाज के कष्ट देखते ही दौड़ पड़ते हैं, तभी आज किसी भी प्राकृतिक अथवा अन्य आपदाओं के समय वहां तुरंत पहुंच जाते हैं।

 राजेंद्र प्रथम ने कहा कि केवल आपदा के समय ही नहीं नियमित रूप से समाज में दिखने वाले अभाव, पीड़ा,उपेक्षा हर करने हेतु स्वयंसेवक अपनी क्षमता अनुसार सर्वत्र प्रयास करते हैं। आज संघ के स्वयंसेवक समाज के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा,संस्कार और स्वावलंबन के विषय में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में सेवाकार्य और अपना गतिविधियां चला रहे हैं। वैसे तो स्वयंसेवक नियमित रूप से समाज परिवर्तन और समस्याओं का समाधान करने के लिए सतत् सक्रिय रहते हैं, लेकिन शताब्दी वर्ष के पश्चात पांच विषयों पर सज्जन शक्ति के सहयोग से जन जागरण के लिए प्रयत्न करेंगे, जिन्हें पंच परिवर्तन कहा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद शुक्ल, विशिष्ट अतिथि सरोजा बहन तथा अशोक कुमार उपस्थित रहे।

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें